द ब्लाट न्यूज़ हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की तैनाती प्रक्रिया में लेटलतीफी पर चार जिलों के सीएमओ को सचिव स्वास्थ्य ने कारण बताओे नोटिस जारी किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश में 1800 हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाने हैं।
इन केंद्रों पर सीएचओ की नियुक्ति की जानी है। हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय के माध्यम से सीएचओ के 664 पदों पर भर्ती प्रक्रिया कराई गई। जिसमें 20 नवंबर को लिखित परीक्षा ली गई। देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी व रुद्रप्रयाग जिले में अभी तक सीएचओ की नियुक्ति के लिए काउंसिल की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई।
इस पर सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने चारों जिलों के सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। देहरादून जिले में 26, पौड़ी में 125, रुद्रप्रयाग में नौ और उत्तरकाशी जिले में 41 सीएचओ की नियुक्ति होनी है। स्वास्थ्य विभाग ने 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के माध्यम से सीएचओ को नियुक्ति पत्र वितरित करने का कार्यक्रम तय किया है, लेकिन चार जिलों में काउंसिल में देरी पर शासन ने संज्ञान लेकर सीएमओ से जवाब तलब किया है।