द ब्लाट न्यूज़ हिमाचल प्रदेश के मैदानी और कम ऊंचाई वाले जिले शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से मंगलवार सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार मैदानी और कम ऊंचाई वाले जिलों में 23 दिसंबर तक शीतलहर का येलो अलर्ट है।
वहीं, सुबह और शाम को घनी धुंध छाई रहने का भी अलर्ट जारी किया गया है। धुंध से विजिबिलिटी कम रहने से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। इन क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान में कमी आने से मौसम में ठंडक काफी बढ़ गई है। विभाग के अनुसार प्रदेश में 24 दिसंबर तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।