सुल्तानपुर, द ब्लाट । कूरेभार में साइकिल से बैंक जा रहे युवक को गुप्तारगंज के पास अनुबंधित बस ने ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
मंगलवार की सुबह कूरेभार थाना क्षेत्र के गांव नीलकंठ निवासी आयुष मिश्र (21) सुशील कुमार मिश्र गुप्तारगंज स्थित यूपी बड़ौदा बैंक की शाखा में जा रहा था। आयुष गुप्तारगंज कस्बे में पहुंचा था कि अयोध्या जा रही अनुबंधित बस ने उसकी साइकिल में ठोकर मार दिया। दुर्घटना में आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व एंबुलेस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे।
वहीं पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर गंभीर हालत होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है।
Check Also
मीरजापुर से महाकुंभ के लिए 37 बसें, 300 अतिरिक्त बसों का आवागमन
मीरजापुर । प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मीरजापुर डिपो की …