शॉर्ट ड्रेस पहनने पर ट्रोल हो गईं पाकिस्तानी अभिनेत्री, यूजर्स ने याद दिलाया धर्म

द ब्लाट न्यूज़ पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस अनमोल बलोच अभिनय के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

 

 

हालांकि ज्यादातर उन्हें एथनिक कपड़ों में ही देखा जाता है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने वन पीस शॉर्ट्स में कुछ तस्वीरें शेयर की है, लेकिन उन्हें इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है और यूजर्स उन्हें काफी भला बुरा कहते नजर आ रहे हैं। अनमोल बलोच ने अपने इंस्टाग्राम से जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह मजेंटा कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने लुक को कंप्लीट करने के लिए साथ में मैचिंग ब्लेजर और ब्लैक एंड व्हाइट शूज को टीमअप किया है। न्यूड मेकअप और खुले स्ट्रेट हेयर में एक्ट्रेस स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं। हालांकि शायद यूजर्स को उनका ये लुक रास नहीं आ रहा है और कई लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं।
एक्ट्रेस की तस्वीरें देखने के बाद एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘अल्लाह आपको हिदायत दे’। इसी तरह से दूसरे ने लिखा-  “अफसोस है आपके ड्रेसिंग पर…हम मुसलमान उनके उमाती हैं, जिनकी बेटी का एक बाल नजर आया था और सूरज नहीं निकला था”। इसी तरह से अन्य यूजर्स भी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते दिखाई दे रहे हैं। अनमोल बलोच एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और साल 2016 में छोटे पर्दे के सीरियल कमबख्त तन्नो से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि उन्हें उनके शो ‘कुरबतें’ के लिए पहचाना जाता  है।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …