भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन आज (बुधवार को) प्रदेश भर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक बूथ स्तर पर स्मृति सभाओं, संगोष्ठियों और प्रदर्शनियों का आयोजन होगा। प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धेय अटल जी का पुण्य स्मरण करेंगे।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं अटल जी जन्म शताब्दी वर्ष के प्रदेश संयोजक रणवीर सिंह रावत ने बताया कि अटल जी के समय जिन कार्यकर्ताओं ने उनके साथ काम किया, उनका सम्मान किया जाअगा। साथ ही श्रद्धेय अटल जी ने अपनी कविताओं के माध्यम से देश को जागृत करने का काम किया उनकी दो कविताओं का वाचन भी प्रत्येक बूथ पर होगा। उन्होंने कहा कि अटलजी ने ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आरंभ की थी, यह उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल की सबसे महत्वपूर्ण योजना है। जिसको लेकर प्रत्येक मंडल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर आधारित सुशासन यात्रा का आयोजन किया जायेगा। गांवों में प्रत्येक चौपालों के माध्यम से अटल जी के योगदान और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल को रखा जाएगा।
रावत ने कहा कि पार्टी के जिला मुख्यालयों पर पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे। उन्होंने कहा कि अटल जी की जयंती को लेकर प्रदेश में पूरे वर्ष अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।