द ब्लाट न्यूज़ चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र हर्षवीर बाजवा को शुक्रवार को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने चंडीगढ़ से पकड़ा था।
सोमवार को तीन दिन का रिमांड खत्म होने पर उसे अदालत में पेश किया गया। वहां दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जज ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अदालत में पेशी के दौरान एसएसओसी ने कहा कि हर्षवीर ने जिस गैंगस्टर मनप्रीत उर्फ मनी को पैसे भेजे थे उसके जीजा का भी इस केस में संबंध है। वह इस समय फरीदकोट जेल में है। एसएसओसी ने उससे पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट की मांग करते अदालत में अर्जी लगाई।
चार नवंबर को पंजाब के कोटकपूरा में डेरा प्रेमी की हत्या के मामले में पकड़े गए गैंगस्टर मनप्रीत उर्फ मनी के खाते में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कहने पर 20 हजार रुपये डाले थे। मनप्रीत से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि उसे हर्षवीर ने पैसे भेजे थे। वहीं एसएसओसी का कहना है कि काफी समय से हर्षवीर के खाते में विदेशों से पैसे आने पर नजर थी। वहीं जांच के दौरान मनप्रीत द्वारा हर्षवीर का नाम उगलने पर उन्हें साक्ष्य मिल गया। इसके बाद उसे टीम ने चंडीगढ़ जाकर गिरफ्तार कर लिया।