नई दिल्ली, दिल्ली में पेट्रोल के 100 रुपये के पार जाने के विरोध में कनाट प्लेस में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पेट्रो पदार्थों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने की मांग की है। इस अवसर पर चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश में तेल के कीमतें आसमान छू रही है। जिस वजह से हर वर्ग के लोग परेशान हैं। तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से रोजमर्रा की चीजों के दाम भी बढ़ रहे हैं। कनाट प्लेस के ई ब्लाक स्थित पेट्रोल पंप के सामने विरोध प्रदर्शन में कई व्यापारियों और आम लोगों ने हिस्सा लिया। वह प्लेकार्ड व बैनर लिए हुए थे, जिसमें पेट्रो पदार्थ पर “एक देश- एक कर’ की मांग लिखी हुई थी।
सीटीआइ के अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि कोरोना काल मेें जब बस और मेट्रो ट्रेन में यात्रा की सीमित सुविधा है। साथ ही लोग संक्रमण से बचने के लिए निजी वाहनों का प्रयोग करने लगे हैं। उसमेें यह बढ़ोत्तरी तकलीफदेह है।
पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये पार हो जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर साउथ एवेन्यू रोड स्थित केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान के निवास पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी पेट्रोल डीजल पर एक्साइज डयूटी कम करने की मांग कर रहे थे।
अनिल चौधरी ने कहा कि भाजपा की ओर से लोगों के प्रति असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाने के कारण ही तेल कंपनियों ने दो महीनों में 34 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की है, जिससे आज दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है। प्रदर्शनकारियों में पूर्व सांसद उदित राज, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन, पूर्व विधायक अल्का लांबा, जिला अध्यक्ष हरीकिशन जिंदल आदि उपस्थित रहे।