कानपुर, द ब्लाट। कोहरे के मौसम को देखते हुऐ रेलवे न चित्रकूट इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों को दो दिसंबर से फरवरी व मार्च 2023 तक रद करने का निर्णय लिया है, वहीं आठ के फेरे घटा दिए हैं। कई आंशिक रूप से कुछ स्टेशनों के बीच नहीं चलाई जाएंगी। जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है और उन्हें टिकट लौटाने पड़ रहे हैं, वहीं अब दूसरी ट्रेनों में भी आरक्षण नहीं मिल रहा है। बुकिंग काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ लग रही है और आनलाइन आरक्षण कराने वालों के खातों में रिफंड भेजा जा रहा है।
ट्रेनों में टिकट लेने की होड़ मची हुई है और दिल्ली, हावड़ा, मुंबई, बिहार, बंगाल की ओर जाने वाली ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी के हालात बन गए हैं। लगभग हर ट्रेन की प्रतीक्षा सूची लंबी हो गई है। तेजस और वंदे भारत में भी नहीं मिल रही जगह तेजस और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी अग्रिम टिकट बुकिंग नहीं मिल पा रही है। चित्रकूटधाम से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के लिए संशोधित समय पर दो दिसंबर से नई ट्रेन चलेगी। मुंबई सेंट्रल अनवरगंज विशेष ट्रेन में कोच बढ़ाया गया है। गोरखपुर-बांद्रा अतिरिक्त फेरा लगाएगी।
ये भी जानें
- ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस प्रतिदिन की जगह एक दिसंबर से 27 फरवरी तक सोमवार और गुरुवार को चलेगी। बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस संख्या 11124 दो दिसंबर से 28 फरवरी तक मंगलवार व शुक्रवार को संचालित होगी।
- रविवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 12033/12034 कानपुर-नई दिल्ली-कानपुर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चलेगी।
- प्रतिदिन चलने वाली वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11109/11110 तीन दिसंबर से 26 फरवरी तक शनिवार व रविवार को ही संचालित होगी।
- लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट ट्रेन नंबर 12179/12180 प्रतिदिन के बजाय तीन दिसंबर से अगले साल 26 फरवरी तक शनिवार व रविवार को चलेगी।
ट्रेनें रहेगी प्रभावित
- हावड़ा-मथुरा साप्ताहिक ट्रेन संख्या 12177, आगरा कैंट व मथुरा स्टेशन के बीच दो दिसंबर से 24 फरवरी तक रद रहेगी। मथुरा-हावड़ा साप्ताहिक ट्रेन नंबर 12178, पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक मथुरा व आगरा कैंट के बीच नहीं चलेगी।
- प्रतिदिन चलने वाली वीरांगना लक्ष्मीबाई-नई दिल्ली ट्रेन संख्या 12279/12280 झांसी से ग्वालियर के बीच एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक रद रहेगी। कोलकाता-आगरा कैंट साप्ताहिक 12319 सात दिसंबर से 22 फरवरी तक मथुरा-आगरा कैंट के बीच नहीं चलेगी, जबकि आगरा कैंट-कोलकाता 12320 आठ दिसंबर से 23 फरवरी तक आगरा कैंट-मथुरा के बीच आंशिक रद रहेगी।
- चित्रकूट धाम से कानपुर के लिए ये ट्रेन चलेगी
चित्रकूट धाम से कानपुर सेंट्रल के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस के रद होने के दौरान एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक चित्रकूट धाम-कानपुर सेंट्रल ट्रेन संख्या 14109 का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन चित्रकूट धाम से 4:10 बजे चलेगी। अतर्रा में 4:36 बजे, बांदा जंक्शन पर 5:15 बजे, रागौल 5:53 बजे, भरुआ सुमेरपुर 6:11 बजे, यमुना साउथ बैंक 6:45 बजे, हमीरपुर रोड पर 7:13 बजे, घाटमपुर 7:30 बजे, पतारा 7:50 बजे, कठारा रोड 8:10 बजे, भीमसेन 9:43 बजे व कानपुर सेंट्रल 9:35 बजे पहुंचेगी। सभी स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव निर्धारित किया गया है।
इनके बढ़ाए गए अतिरिक्त कोच
- प्रत्येक मंगलवार चलने वाली छपरा-पनवेल एक्सप्रेस 05193, आठ व 15 नवंबर को भी चलेगी। बुधवार को संचालित हो रही पनवेल-छपरा एक्सप्रेस 05194, नौ व 16 नवंबर को भी चलेगी।
- बुधवार को चलने वाली गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल 05053 नौ व 16 नवंबर को चलेगी। गुरुवार को संचालित हो रही बांद्रा टर्मिनल-गोरखपुर 05054, अब 10 व 17 नवंबर को भी चलेगी।
- मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज विशेष ट्रेन संख्या 09185/09186 में 12 से 13 नवंबर तक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा गया है, जबकि सूरत-सूबेदारगंज विशेष ट्रेन संख्या 09117/09118 में दो स्लीपर कोच 11 व 12 नवंबर को अतिरिक्त लगाए जाएंगे।
इन्होंने ये बताया
वीरांगना लक्ष्मीबाई-कोलकाता साप्ताहिक ट्रेन संख्या 22198, दो दिसंबर से 24 फरवरी व कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी ट्रेन संख्या 22197 चार दिसंबर से 26 फरवरी तक रद रहेगी। चित्रकूट धाम-कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट धाम इंटरसिटी एक्सप्रेस अप और डाउन संख्या 22441/22442 एक दिसंबर से 28 फरवरी, लखनऊ जंक्शन-मेरठ सिटी ट्रेन संख्या 22453 एक दिसंबर से 28 फरवरी और मेरठ सिटी-लखनऊ जंक्शन ट्रेन नंबर 22454 दो दिसंबर से एक मार्च तक रद रहेगी। रागिनी सिंह,रेलवे जनसंपर्क अधिकारी
Edited by : Rishabh Tiwari