श्वेता को फेमस सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की‘ से घर-घर में एक खास पहचान मिली

श्वेता को फेमस सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की‘ से घर-घर में एक खास पहचान मिली थी। श्वेता न सिर्फ काम बल्कि अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रही हैं। 42 साल की उम्र में श्वेता ने जिस तरह से खुद का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है वो वाकई काबिले तारीफ हैं।

 

मुंबई,द ब्लाट। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को आज कौन नहीं जानता है। श्वेता ने अपने करियर में कई टीवी शोज के साथ भोजपुरी फिल्मों और रियलिटी शोज में भी काम किया है। श्वेता 42 साल की उम्र में अपने फिटनेस को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। श्वेता ने जिस तरह से खुद का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है वो वाकई काबिले तारीफ हैं। श्वेता अपने लुक से आज इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। एक्टिंग के साथ श्वेता सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर ही अपने बोल्ड लुक से फैंस को क्रेजी बनाती हैं। इसी बीच उनकी नई तस्वीरों को देखकर फैंस के होश उड़े हुए हैं।

श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपना नया फोटोशूट ​कराया है। इस फोटोशूट में वो काफी हॉट नजर रही हैं। फोटोशूट में श्वेता ने बेहद पर्पल कलर की ग्लिटर वाली शॉर्ट फ्रॉक पहनी है। उनकी ये ड्रेस काफी बोल्ड है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों को ओपन कर रखा है। वहीं वो अलग-अलग स्टाइल में पोज देती दिख रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर जहां कुछ फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं, वहीं कई उन्हें ट्रोल कर 22 साल की बेटी की मां होने की बात कह रहे हैं।

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …