गद्दे के कारखाने में लगी आग,तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

Author: S.S.Tiwari 

कानपुर। कानपुर में अवैध रूप से चल रहे गद्दे के कारखाने में बुधवार को आग लग गई। छत पर रखी कपड़े की कतरन में लगी आग ने धीरे-धीरे तीसरी फिर दूसरी मंजिल को चपेट में ले लिया। दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकीं। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया कारखाना अवैध रूप से चल रहा था।

वहीं घटना के बाद मकान मालिक व कारखाना मालिक मौके से भाग निकले। दलेलपुरवा निवासी मोहम्मद सूफियान की ओ ब्लॉक जूही में तीन मंजिला इमारत है। जिसमें भूतल में कांच का गोदाम है। पहली से तीसरी मंजिल तक सिविल लाइंस निवासी मोहम्मद इकबाल का गद्दे का कारखाना है। वहां रजाई, गद्दे व अन्य कपड़े का सामान बनता था। दिवाली की छुट्टी के चलते कारखाना सोमवार से बंद था। बुधवार को इकबाल का भाई शाद पहली मंजिल में अकेले बैठा था। तभी शाम करीब सवा चार बजे अचानक छत पर पड़ी कतरन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीसरी मंजिल को फिर दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। किदवई नगर, फजलगंज, जाजमऊ, मीरपुर, लाटूश रोड फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा सके। आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।

एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी या नहीं इसकी भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर से कोई मिला नहीं है। कारखाने में आग बुझाने के उपकरण भी नहीं थे।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …