छोटी सी छोटी खबर आ सकती है आपके काम पढ़िए हमारे साथ हमारे एक विशेष रोज के 1 अंक में कहां पर क्या-क्या हुआ मे हम आपको बताएंगे कि क्या हुआ शहर में।
1.पटाखा कारोबारियों को लाइसेंस देने में बड़ा भ्रष्टाचार का पर्दाफाश
कानपुर में पटाखा कारोबारियों को लाइसेंस देने में एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद भी मूलगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले दो थोक पटाखा कारोबारियों जावेद और वारिस को लाइसेंस जारी थी कर दिए गए थे पुलिस जांच में इन दोनों को क्लीन चिट दी गई थी प्रकरण सामने आने के बाद दोनों कारोबारियों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए वही एसीपी बाबू पुरवा आलोक सिंह ने बताया कि आरोपियों को क्लीन चिट कैसे मिल गई इसकी जानकारी नहीं है जांच करवाई जाएगी फिलहाल दोनों लाइसेंस निरस्त कर दिए गए
2. 8 साल पुराने मामले पर कोर्ट में चली बहस
कानपुर में ज्योति हत्याकांड में शुक्रवार को अपर जिला जज अजय कुमार त्रिपाठी ने मृतक ज्योति के पति पीयूष श्याम दासानी, पीयूष की प्रेमिका मनीषा मखीजा, मनीषा के ड्राइवर अवधेश चतुर्वेदी, रेनू कनौजिया, सोनू कश्यप और आशीष कश्यप को आजीवन कारावास की सजा सुना दी सभी आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय ने दोषी करार दिया है सजा सुनाए जाने के बाद सभी को जेल भेजा गया है।
3. विशेष ट्रेनों का होगा संचालन…
कानपुर। त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए त्योहारों पर विशेष ट्रेनों के संचालन करने का फैसला लिया है रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया है कि नई दिल्ली पटना आरक्षित सुपर फास्ट त्यौहार विशेष एक्सप्रेस (04088/04087)23 व 25 अक्टूबर को चलेगी चलेगी नई दिल्ली से ट्रेन संख्या (04088) 23 अक्टूबर को चलेगी। पटना से ट्रेन संख्या (04087) 25 अक्टूबर को संचालित होगी। ट्रेनों का ठहराव कानपुर सेंटर पर भी होगा।
Edited by: Rishabh Tiwari