कानपुर में लायर्स एसोसिएशन चुनाव शांति पूर्वक संपन्न


Author:- Rishabh Tiwari



कानपुर। लायर्स एसोसिएशन चुनाव के लिए मंगलवार को डीएवी कालेज में सुबह नौ बजे की बजाए कुछ देरी से मतदान शुरू हुआ। सुबह 11 बजे तक तीन फीसद मतदाता वोट कर चुके थे। लायर्स चुनाव में 20 पदों की कार्यकारिणी के लिए 6460 मतदाता मतदान करेंगे और 67 प्रत्याशी मैदान में हैं।

लायर्स एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान शाम पांच बजे तक होगा। चुनाव पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न कराया जा रहा है। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन युद्धवीर सिंह चौहान ने बताया कि सीओपी कार्ड और क्यूआर कोड से चुनाव कराया जा रहा है।

इस बीच पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आंनद प्रकाश तिवारी व अधिकारियों के साथ कचहरी परिसर में चल रहे लायर्स एसोसिएशन चुनाव में सुरक्षा का जायजा लेते हुए ड्रोन व सीसीटीवी कैमरो को देखा साथी ड्यूटी पर लगे भारी संख्या में पुलिस बल को आवश्यक निर्देश भी दिए।

दिन भर लगे लगे रहे अपने अपने उम्मीदवार को जीतने में

अधिवक्ताओं के अपने अपने चहेते उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए सभी सभी से अनुरोध करते भी देखे गए। इस बीच काफ़ी अधिवक्ताओं ने बताया कि उन्हें काम करने वाला साथी अधिवक्ता चाहिए जो उनकी समस्यायों को जिमामेदारों तक सही तरीके से पहुंचा सके।

बीच बीच में किया जागरुक का काम

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आंनद प्रकाश तिवारी ने बीच बीच में सभी से अनुरोध करते भी दिखे उन्होने सभी अधिवक्तायो से कहा की सभी अपने अपने सीओपी कार्ड और क्यूआर कोड से ही वोट डाले किसी प्रकार की कोई अशांति न फैलाएं। किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस से संपर्क करें। इस बीच पुलिस काफी मुस्तैद रही। और सभी के आईडी कार्ड देख कर ही सभी को अंदर जाने को दिया।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …