अमेरिका: टेक्सास के रिहायशी इलाके में पांच लोग मिले मृत
द ब्लाट न्यूज़ । सेंट्रल टेक्सास के रिहायशी इलाके में बृहस्पतिवार को पांच लोग मृत मिले। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
‘टेक्सास जन सुरक्षा विभाग’ के प्रवक्ता सार्जेंट रयान हॉवर्ड ने बताया कि कई कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी मैकग्रेगर पहुंच घटना की जांच कर रहे हैं, लेकिन अब तक मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
हॉवर्ड ने हालांकि इन लोगों की मौत गोली लगने से होने के सवाल का जवाब देने से इनकार करते हुए कहा कि मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों के परिवार वालों को सूचना देने तक मृतकों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। हत्या का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है।
इस बीच, ‘मैकग्रेगर इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट’ ने एक बयान जारी करते हुए खेल प्रतियोगिताएं आदि रद्द करने की सूचना दी और घटना से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।