कुणाल खेमू ने सोहा अली खान को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

द ब्लाट न्यूज़ । फिल्म अभिनेत्री सोहा अली खान आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके अभिनेता पति कुणाल खेमू ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। कुणाल खेमू ने सोशल मीडिया पर सोहा की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-जन्मदिन की बधाई मेरी सनशाइन!सोहा अली खान और कुणाल खेमू की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए सोहा को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं।

 

 

 

कुणाल खेमू और सोहा अली खान दोनों ही फिल्म जगत के जाने- माने कलाकार हैं। दोनों की मुलाकात साल 2009 में कॉमेडी फिल्म ढूंढते रह जाओगेके सेट पर हुई थी। इसके बाद उसी साल सोहा और कुणाल एक और फिल्म ’99 ‘ में नजर आये। फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहा कुणाल को अपना दिल दे बैठीं। शूटिंग के दौरान दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और कुणाल भी सोहा को चाहने लगे। दोनों ने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट करने के बाद परिवार की सहमति से 25 जनवरी, 2015 को शादी कर ली। सोहा और कुणाल की एक बेटी इनाया है।

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …