उत्तरी दिल्ली में 11 करोड़ से सुधरेंगी पांच सड़कें

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सड़कों के सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्यीकरण के लिए 11.36 करोड़ के परियोजना को मंजूरी दी

द ब्लाट न्यूज़ दिल्ली सरकार के लोक निर्माण मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को उत्तरी व उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की 7.78 किमी लंबी 5 प्रमुख सड़कों के सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्यीकरण के लिए 11.36 करोड़ रुपये के परियोजना को मंजूरी दी।

 

 

इन सड़कों में आदर्श नगर, सदर बाजार व वजीरपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाला स्वामी नारायण मार्ग, नंद लाल मार्ग, लिंक रोड, प्रताप नगर रोड, शाह आलम बांध रोड शामिल हैं। इस मौके पर मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली की सड़कों को सुंदर, सुरक्षित व विश्व स्तरीय बनाने के विजन के तहत सरकार सड़कों के सुदृढ़ीकरण को लेकर मिशन मोड में काम कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी-सिक्योरिटी व क्वालिटी के सभी मानकों का प्रतिबद्धता से पालन सुनिश्चित किया जाए। सिसोदिया ने बताया कि इन सड़कों के पुराने हो जाने के कारण उसकी उपरी सतह पर दरार आदि देखने को मिली, जिससे कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही में अवरुद्ध होता था। इसे देखते हुए सरकार द्वारा इन सभी 5 सड़कों के सुदृढ़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है, ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इन सड़कों पर सभी मानकों का पालन करते हुए अच्छी गुणवत्ता की ‘रोड मार्किंग भी की जाएगी।

सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्यीकरण के तहत ये होंगे कार्य ………

फुटपाथ व सेंट्रल वर्ज का मेंटेनेंस किया जाएगा।

मानकों के अनुसार की जाएगी रोड मार्किंग, पैरापेट की दीवारों/रेलिंग आदि के पेंट वर्क भी किया जाएगा

सेंट्रल वर्ज व रोड के दोनों ओर हरियाली बढाई जाएगी।

रोड के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का भी ख्याल रखा जाएगा।

पैदल मार्ग विकसित की जाएगी, एलईडी लाइट्स भी लगाई जाएगी।

इन सड़कों का होगा जीर्णोद्धार

स्वामी नारायण मार्ग-सदर बाजार, वजीरपुर- 2.940 किमी

नंद लाल मार्ग-सदर बाजार-1.11 किमी

लिंक रोड- सदर बाजार- . 280 किमी

प्रताप नगर रोड- सदर बाजार- .750 किमी

शाह आलम बांध रोड- आदर्श नगर- 2.7 किमी

Check Also

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे में शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। …