द ब्लाट न्यूज़ केरल में ट्रेडमिल पर व्यायाम करने के दौरान गिरने के कारण संभवत: सिर में चोट लग जाने से केएसईबी के सहायक अभियंता की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
इरिंजालाकुडा थाने के एसएचओ ने बताया कि दिल का दौरा पड़ना या फिर सिर में चोट लगना मौत का कारण हो सकता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकती है।
अधिकारी ने कहा कि फिलहाल अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच की कार्रवाई पूरी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिम में मौजूद अन्य लोगों के अनुसार सहायक अभियंता सी ए संजीवन व्यायाम के दौरान ट्रेडमिल पर चहलकदमी कर रहे थे, वह थक गये और इसके बाद गिर पड़े।
अधिकारी ने बताया कि गिरने से संजीवन के सिर में चोट आयी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।