आतंकियों को पनाह देने के आरोप में पुलिस ने श्रीनगर में पांच मकानों को कुर्क किया

 

द ब्लाट न्यूज़ जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत कार्रवाई करते हुए श्रीनगर में मंगलवार को पांच मकानों को कुर्क किया।

 

 

श्रीनगर पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘ आज (21 जून 2022 को), आतंकियों को स्वेच्छा से पनाह देने के लिए यूएपीए की धारा 2 और धारा 25 के अंतर्गत पांच मकानों को कुर्क किया गया।’’

 

पुलिस ने कहा कि घर में रहने वाले सदस्य या सदस्यों द्वारा जानबूझकर आतंकवादियों को आश्रय उपलब्ध कराने की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई है।

 

बयान में कहा गया, ‘‘आतंकवादियों ने आम नागरिकों, सुरक्षा बलों पर हमलों की साजिश रची, जिसके लिए उन्होंने इन घरों में पनाह ली।’’

 

पुलिस ने परिमपोरा थाना क्षेत्र के अतंर्गत बाने वाले दो घरों जबकि नौहट्टा, पंथा चौक और जकूरा थाना क्षेत्रों में एक-एक घर को कुर्क किया।

 

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …