अमनदीप स्विस ओपन में संयुक्त नौवें स्थान पर

 

द ब्लाट न्यूज़ । भारत की अमनदीप द्राल ने दूसरे दौर में एक अंडर 71 का स्कोर बनाया जिससे वह वीपी बैंक स्विस लेडीज ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त नौवें स्थान पर हैं। अमनदीप ने दूसरे दौर में एक ईगल भी जमाया। उनका कुल स्कोर छह अंडर है और वह शीर्ष पर चल रही इंग्लैंड की लिज यंग से तीन शॉट पीछे है। इस बीच वाणी कपूर और दीक्षा डागर भी शीर्ष 10 में जगह बनाने की कवायद में हैं।

दूसरे दौर के बाद यह दोनों भारतीय खिलाड़ी संयुक्त 17वें स्थान पर थी। त्वेसा मलिक ने दो अंडर 70 का कार्ड खेला और आसानी से कट में जगह बनाई। वह दूसरे दौर पर के बाद संयुक्त 25वें स्थान पर हैं। रिधिमा दिलावरी (76-72) और नेहा त्रिपाठी (77-74) फिर से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और उनका कट से चूकना तय है।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …