बिहार के मुजफ्फरपुर में ससुराल से लौट रहे एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सकरा के बघनगरी गांव स्थित ससुराल से लौट रहें सिकंदरपुर के आशुतोष कुमार ने रविवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे मनियारी थाना के काजी इंडा टोल प्लाजा के समीप अपनी कार में खुद को सिर में गोली मारकर खुदकुशी के प्रयास किया। गोली चलने की आवाज पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से मनियारी पुलिस ने आशुतोष को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां आईसीयू में इलाजरत है। स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है।
एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने बताया कि युवक ने खुदकुशी के प्रयास किया है। पिस्टल व कार को जब्त कर लिया गया है। परिजन को सूचना दे दी गई है। युवक की स्थित गंभीर है। बयान होने के बाद ही खुदकुशी करने की वजह का खुलासा हो सकेगा। इधर, पुलिस सूत्रों की माने तो युवक का ससुराल में झगड़ा झंझट हुआ। इसके बाद वह गुस्सा में वहां से निकला था। वहीं, पुलिस जब्त पिस्टल की छानबीन में जुटी है। पिस्टल लाइसेंसी है या अवैध इसका खुलासा भी जांच से होगा।
The Blat Hindi News & Information Website