उत्तर प्रदेश : सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

 

द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि रविवार की देर रात वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशुनदासपुर मनकापुर मार्ग पर एक मोटर साइकिल को ट्रक ने टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया।

 

स्थानीय थाने की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में मारे एक व्यक्ति की पहचान जिला बलरामपुर में अशरफपुर के निवासी राम सूरत (28) के रूप में हुई है तथा अन्य व्यक्ति की शिनाख्त नहीं की जा सकी है। थाना प्रभारी चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

Check Also

पहली वर्षगांठ पर शुरू हुए उत्सव, CM Yogi करने वाले हैं ये काम

अयोध्या में राम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर तीन …