चोरी हुई संपत्ति और सामान की बरामदगी में उत्तराखंड पुलिस को पहला स्थान

 

द ब्लाट न्यूज़ । राष्‍ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्‍यूरो द्वारा प्रकाशित ताजा रिपोर्ट में चोरी हुई संपत्ति और सामान की बरामदगी के मामले में उत्तराखंड पुलिस को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि चोरी के मामलों में आधुनिक तकनीक के प्रयोग से राज्य पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए उन्होंने कहा कि यह उनके ‘स्मार्ट पुलिस के विजन’ के अंतर्गत की गई पुलिसिंग का नतीजा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस ने घटनाओं की गहनता से विवेचना करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की तथा इसके साथ ही संपत्ति की बरामदगी के लिए विशेष प्रयास किए जिसके कारण राज्य पुलिस की बरामदगी दर देश में सबसे अधिक है।

ब्यूरो की 2021 की रिपोर्ट में उत्तराखंड पुलिस द्वारा चोरी हुई संपत्ति की बरामदगी 68.7 प्रतिशत रही जो अन्य सभी मस्त राज्यों के राष्ट्रीय औसत 30.2 प्रतिशत के दुगने से भी अधिक है। संपत्ति और सामान की बरामदगी में उत्तराखंड पुलिस के बाद तमिलनाडु 64.8 प्रतिशत के साथ दूसरे एवं हिमाचल प्रदेश 55 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …