द ब्लाट न्यूज़ । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आत्महत्या करने का खौफनाक तरीका सामने आया है। यहां एक युवक ने खुद के हाथ में बिजली का तार फंसा लिया और करंट लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
पुालिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को रातीबड़ थाना क्षेत्र की कृष्णा कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले बीफार्मा का छात्र कुलदीप वर्मा मृत अवस्था में मिला। उसने बीफार्मा के लिए एक कॉलेज में पंजीयन कराया था।
कुलदीप ने शनिवार की शाम को जब अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उसकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो उसे कुलदीप मृत अवस्था में मिला और उसके हाथ में बिजली के तार लिपटे देखकर पुलिस जवान दंग रह गए।
मृतक कुलदीप ने अपने दोनों हाथों में बिजली के छिले हुए तारों को कस कर पकड़ रखा था और उसके बाद खुद को करंट लगाया। शुरूआती जांच में आत्महत्या करने का तरीका खुद को करंट लगाना ही सामने आया है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। उसके मोबाइल की पुलिस जांच कर रही है।
कुलदीप राजधानी के पड़ोसी जिले सीहोर के बिलकिसगंज का निवासी था, उसके पिता खेती करते हैं। वह लगभग एक माह पहले ही भोपाल आया था, वह एक मेडिकल स्टोर में भी काम करता था।