द ब्लाट न्यूज़ । बांग्लादेशी तस्करों के एक समूह ने मेघालय के दक्षिण गारो पहाड़ जिला में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास रंगारा में ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर हमला कर दिया। इस हमले में घायल दो जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दक्षिण गारो पहाड़ के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ अंबेडकर ने बताया कि बीएसएफ का एक दल शनिवार रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रंगारा मचाकोल गांव में सीमावर्ती सड़क पर गश्त कर रहा था। अंधेरे में अचानक बांग्लादेशी तस्करों के एक समूह ने खंजर, खुखरी, तलवारों से हमला कर दिया जिसमें दो जवान घायल हो गए। इस क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में कंटीले तारों की बाड़ नहीं थी। दोनों घायल जवानों को रंगारा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए तुरा सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।