द ब्लाट न्यूज़ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 10 से 12 सितंबर तक रायपुर में विवेकानन्द एयरपोर्ट के निकट जैनम मानस भवन में आयोजित की गयी है। इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, पांचों सह सरकार्यवाह, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर और अन्य प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी भी इस बैठक में शिरकत करेंगे।
संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख कनीराम के अनुसार अखिल भारतीय समन्वय बैठक प्रत्येक वर्ष होती है। इसमें सांगठनिक कार्यों की समीक्षा होती है और आगामी कार्ययोजना पर विचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस बैठक में भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सेवा भारती, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना समेत अन्य संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी शिरकत करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी इस बैठक में अपेक्षित हैं।