एशिया कप से पहले ‘आत्मविश्वास’ के लिये विकेट पर समय बिताना ज़रूरी : राहुल

 

द ब्लाट न्यूज़ । भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल ने जिमबाब्वे के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में जीत के बाद शनिवार को कहा कि उनके लिए ‘एशिया कप से पहले विकेट पर समय बिताना जरूरी है’ ताकि वह थोड़े आत्मविश्वास के साथ एशियाई आयोजन में प्रवेश करें। भारत ने जिमबाब्वे को दूसरे एकदिवसीय मैच में 5 विकेट से मात दी। लंबे समय बाद टीम में वापस आए राहुल भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे थे लेकिन वह सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

कप्तान राहुल ने मैच के बाद कहा- मैं आउट होने के बाद (बल्लेबाजी को लेकर) चिंतित नहीं था। हमारी बल्लेबाजी में गहराई है। यह दूसरे खिलाडिय़ों के लिए अच्छा है जिन्हें पिच पर समय बिताने का मौका मिला। उन्होंने एशिया कप से पहले अपनी तैयारी के बारे में कहा- मुझे विकेट पर समय बिताने की आवश्यकता है। जाहिर है यह शृंखला खेलना मेरे लिए महत्वपूर्ण था ताकि मैं कुछ रन और थोड़े आत्मविश्वास के साथ एशिया कप में जा सकूं। दुर्भाग्यवश आज ऐसा नहीं हो सका। उनके पास कुछ अच्छे गेंदबाज हैं। मैंने यह बांग्लादेश के खिलाफ इनकी पिछली शृंखला में भी देखा था। राहुल ने कहा- हम यहां अच्छी क्रिकेट खेलने और जीतने आए हैं। हर अवसर हमारे लिए सम्मानजनक है इसलिए हम अगली बार भी मैदान पर जाना चाहते हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हम जहां भी यात्रा करते हैं, हमें भारतीय प्रशंसकों का अच्छा समर्थन मिलता है। उनके समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं।

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …