द ब्लाट न्यूज़ । अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए और पिछले एक दिन में 28 लोग संक्रमण मुक्त हो गए। इसके साथ ही राज्य में कोविड महामारी से पीड़ित होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के दैनिक मामलों से अधिक होना जारी है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक राज्य में संक्रमण के 66,404 मामले सामने आ चुके हैं
जबकि 65,953 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि अब तक महामारी से 296 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में अभी कोविड के 155 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पांडुंग ने बताया कि 18.28 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।