द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड में बॉडी बनाने का ट्रेंड बहुत पहले से चला आ रहा है। धर्मेन्द्र, से लेकर सनी देयोल तक, सलमान खान से लेकर टाइगर श्राफ तक कई एक्टर्स ने अपनी माचो मैन इमेज से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है। बीते दिनों ऋतिक रोशन ने अपना फाइटर लुक दिखाया था। समुद्र किनारे अपने ट्रेनर के साथ वर्क आउट करते हुए उनकी तस्वीरें वायरल हुई थी। वहीं अब भोजपुरी इंडस्ट्री के बॉडी बिल्डर कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव की जिम में एक्सरसाइज करती हुई तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की जा रही हैं। खेसारी लाल यादव ने ट्विटर और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम में वर्जिश करते हुए पिक शेयर की है। खेसारी ने अपने इस लुक के जरिए अपना तराशा हुआ बदन दिखाया है। वायरल पिक में उनके सिक्स पैक ऐब्स देख सकते हैं। इसमें एक्टर ने कैप्शन दिया है- ‘ठीक बा नु…की अउरी ? खेसारी के इस लुक पर फैंस ने ज़बरदस्त कॉमेन्ट भी किए हैं। उनके इस लुक को देखकर शमशेरा के रणबीर कपूर की याद लोगों के आ गई है। दरअसल खेसारी लाल यादव का एक भोजपुरी सांग गाना ‘ठीक बा नु?’ जमकर वायरल हुआ था, वहीं एक्टर ने इसी टाइटल से सोश मीडिया पर अपना पावरफुल लुक दिखाया है। खेसारी लाल यादव ने इससे पहले सावन सोमवार के मौके पर नदीं में स्नान करते हुए भगवान भोलेनाथ की स्तुति करते हुए एक पिक ट्विटर पर शेयर की थी, इसमें उन्होंने अपना बलिष्ठ शरीर दिखाया था। खेसारी लाल यादव की बिहार, उत्तर प्रदेश के अलावा पूरे देश में फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। वहीं उनके गठीले बदन को देखकर युवा उनसे इंस्पायर होते हैं।
एक समय तंगहाली का सामने करने वाले खेसारी लाल यादव ने आर्थिक स्थिति सुधरने के बाद खेसारी लाल यादव ने कसरती बॉडी बनाने के लिए जिम ज्वॉइन किया, अपनी डाइट को दुरुस्त करके परफेक्ट बॉडी बनाई। खेसारी लाल यादव ने कई बार पब्लिक में ये बात कही हैं कि वे बॉलीवुड के माचोमैन सलमान खान की बड़े प्रशंसक हैं, सल्लू की तरह बॉडी बनाने के लिए उन्होंने जिम ज्वाइन किया था। खेसारी जब शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं तो उनका ज्यादातर वक्त जिम में ही बीतता है। वे अपने आर्मस और शोल्डर के कट्स के लिए की तरह की एक्सरसाइज़ करते हैं। खेसारी लाल यादव अपने अपर कट, चेस्ट और कॉलर को भी फ्लान्ट करते दिख जाते हैं। वे जब शर्ट उतारते हैं तो माचो मैन की तरह नज़र आते हैं। खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री में चमकते सितारे हैं। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष किया है। वे मल्टी टेलेंटिड कलाकार हैं। बेहतरीन एक्टर होने के साथ वे सिंगर और धांसू डांसर भी हैं।