द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र के मनोकामना मंदिर के पुजारी बेगराम (70) की शनिवार तड़के कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बेगराम लगभग 20 वर्षों से अपनी पत्नी जावित्री के साथ मनोकामना मंदिर में रहकर पूजा-पाठ करते थे। शनिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस को अज्ञात बदमाशों द्वारा उन्हें डंडों से बुरी तरह पीटकर घायल करने की सूचना मिली।
सिंह के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बेगराम को अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान बेगराम की चीख-पुकार सुनकर उनकी पत्नी बाहर आई, जिसके बाद बदमाश भाग गए।
सिंह के अनुसार, घटना की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
The Blat Hindi News & Information Website