द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का कहना है कि फिल्म गुड लक जेरी में बिहारी लड़की का किरदार निभाना उनके लिये बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है।जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गुड लक जेरी को लेकर काफी चर्चा में है।जाह्नवी कपूर फिल्म गुड लक जेरी के लिये बिहारी बोली सीखी है। जान्हवी कपूर ने इस फिल्म में भारत के एक छोटे से शहर की एक साधारण लड़की जैरी की भूमिका निभाई है।
जान्हवी कपूर ने कहा, “गुड लक जेरी में मैं एक बिहारी लड़की का किरदार निभा रही हूं, जो अपने आप में एक बड़ा चैलेंज था। मैं कभी बिहार नहीं गयी हूं। सीधे तौर पर किसी बिहारी से सम्पर्क भी नहीं रहा है, तो भाषा और डिक्शन पर काफी काम किया। उस दुनिया को अच्छी तरह से समझने में काफी वक़्त लगाया। गणेश मेरे डायलेक्ट कोच थे, जो बिहार से ही हैं, तो उन्होंने बहुत मदद की।” गौरतलब है कि सिद्धार्थ सेन निर्देशित गुड लक जेरी थ्रिलर फिल्म है। आनंद एल राय इसके सह-निर्माता हैं। इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 2018 में प्रदर्शित तमिल फिल्म कोलामावू कोकिला का रीमेक है।यह फिल्म 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।