गहलोत ने लोगों से ‘एहतियाती’ खुराक लगवाने की अपील की

द ब्लाट न्यूज़ । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में कई जगह कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए लोगों से बचाव के लिये ‘एहतियाती’ खुराक लगवाने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से कोरोना रोधी टीके की ‘एहतियाती’ खुराक भी नि:शुल्क उपलब्ध कराने की मांग की है।

गहलोत ने बुधवार को ट्वीट किया, “देशभर में पिछले दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी एक वजह समय के साथ टीके की प्रतिरोधक क्षमता कम होना एवं समय पर एहतियाती (बूस्टर) खुराक नहीं लगवाना है।”

गहलोत के अनुसार, भारत सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए ही ‘एहतियाती’ खुराक निशुल्क की है। इसलिए 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग में 10 प्रतिशत लोगों ने भी यह खुराक नहीं लगवाई है। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार को 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लिए भी ‘एहतियाती’ खुराक निशुल्क करनी चाहिए जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग टीके की यह खुराक लगवाएं। गहलोत ने लिखा कि संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए आवश्यक है कि सभी को बचाव का टीका लगे।

 

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …