द ब्लाट न्यूज़ । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए आज कई नगरीय क्षेत्रों में हो रहे मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। श्री चौहान ने अपने बयान में कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना हमारा परम कर्तव्य है। सही नगर सरकार चुनने के लिए मतदान करना न भूलें। उन्होंने कहा कि नगर के विकास और जनता के कल्याण के लिए मतदान जरूर करें।