दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के नवनिर्वाचित विधायक ने शपथ ली

द ब्लाट न्यूज़ । राजेंद्र नगर के नवनिर्वाचित विधायक दुर्गेश पाठक ने सोमवार को यहां दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन पद की शपथ ली। राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार पाठक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजेश भाटिया को हराकर जीत हासिल की। शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने उन्हें बधाई दी। गोयल ने विधानसभा की कार्यवाही देखने आए पाठक के समर्थकों का भी स्वागत किया। उन्होंने समर्थकों से मर्यादा बनाए रखने और विधानसभा में ताली बजाने या नारेबाजी नहीं करने को कहा क्योंकि इससे कार्यवाही बाधित होगी। हाल में राज्यसभा के लिए चुने जाने पर आप नेता राघव चड्ढा के सीट छोड़ने के बाद राजेंद्र नगर सीट पर उपचुनाव कराया गया।

 

 

 

Check Also

मन की बात : संविधान हमारा पथ प्रदर्शक- प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की …