श्याम जाजू ने “मचान वाले बाबा” लगाया वृक्ष व किया यज्ञ…

द ब्लाट न्यूज़ । पूर्वी दिल्ली के एजीसीआर एंक्लेव में महामंडलेश्वर श्री राम गोविंद दास महात्यागी जी महाराज के सानिध्य में चल रहे 25 वें श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ के चौथे दिन सन्त महात्माओं के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व उपाध्यक्ष श्याम जाजू भी सपत्नी आहुति डालने पहुंचे। श्याम जाजू ने इस दौरान महायज्ञ स्थल पर अनन्त विभूषित श्री श्री 1008 श्री रामकृष्ण दास महात्यागी जी महाराज (मचान वाले बाबा) संग जहां कोरोना के चलते दिव्यलोक को गमन कर गई दिवंगत आत्माओं की स्मृति में बेल के वृक्ष का रोपण किया वही इस अवसर पर उन्होंने विश्व कल्यानार्थ चल रहे यज्ञ में दिवंगत आत्माओं की शांति व उनके परिवारों के कल्यानार्थ आहूतियां भी डाली। इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री राम गोविंद दास महात्यागी जी महाराज, महामंडलेश्वर श्री सुदर्शन जी महाराज (जगन्नाथ पुरी), सखी बाबा (ऋषिकेश), सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवम सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जे पी शर्मा, भाजपा शाहदरा जिला पूर्व प्रवक्ता विपिन जैन, पूर्व जिला महामंत्री विवेक काबरा, भाजपा नेता अनिल जैन, पूर्व पार्षद कंचन महेश्वरी, समाज सेवी प्रवीण सूरी, श्री भीष्म लाल शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव शर्मा, विश्व प्रसिद्ध जादूगर राजकुमार, राजेश खंडेलवाल व राजेश शर्मा सहित काफी संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालु मौजूद रहे। महायज्ञ में उपस्थित यजमानों व अन्य धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं को अमृत सन्देश देते हुए कहा कि आने वाले खण्ड में यदि पृथ्वी पर जीवन बचाना है तो जल बचाओ, वृक्ष लगाओ, हरियाली बढ़ाओ। उन्होंने यह भी बताया कि इस महायज्ञ भाग लड़ने वाले भक्तों का जहां लोक परलोक सुधर जाएगा वही ज्ञात अज्ञात दिवंगत आत्माओं के भी कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। इसी

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …