द ब्लाट न्यूज़ । राज्य खेल परिसर स्थित फरीदाबाद टेनिस अकादमी में चल रही टेनिस अंडर-18 नेशनल रैंकिग चैंपियनशिप के तीसरे दिन मंगलवार को शानदार मुकाबले में हुए। मंगलवार को बालिकाओं के मुकाबले भी शुरू हो गए। इस दौरान कई रोमांचक व संघर्षपूर्ण मुकाबले देखने को मिले। यह मैच तीसरे सेट तक खिचे, तब परिणाम सामने आया। कुछ मैचों का फैसला टाइब्रेकर के जरिये हुआ।
मंगलवार को हुए मुकाबलों में कैविन कार्तिक ने पीयूष प्रियदर्शी को 6-2, 6-0 के अंतर से हराया। आर्यन चौहान ने कुंश कक्कड़ के खिलाफ 2-6, 6-3, 6-3 के अंतर से जीत दर्ज की। वरुण सिंह ने भारत जायसवाल को 6-3, 7-6 से, दीपम मलिक ने साहिल सिंह को 6-1, 6-1 से, तेजस आहूजा ने सिद्धांत शर्मा को 6-3, 7-5 से, अभ्यंकर अर्जुन जितेंद्र ने भव्य सिंहमार को 6-1, 6-1 से, जय प्रकाश पवार ने रिद्धिमान ओझा को 6-1, 6-2 के अंतर से हराया। तनिष्क जाधव ने अविक को 6-0, 6-2 से सर्वमन्यु सिंह ने सागर कुमार को 1-6, 6-4, 6-3 से, ध्रुव सचदेवा ने ध्रुव कुमार को 6-2, 6-1 से, अदिथ अमरनाथ ने अर्नव यादव को 6-1, 6-2 से, अर्जुन राठी ने इशांत पात्रा ने 6-4, 6-0 से, हर्ष फोगाट ने तेजल पाल को 6-2, 6-4 से , विशाल वासुदेव ने काव्यांश श्रीवास्तव को 6-0, 6-2 से मात दी।
बालिका वर्ग में भी हुए रोचक मुकाबले : हन्ना नागपाल ने भूमिका दहिया को 6-0, 6-1 से, सौम्या आर्या ने रेहा अरोड़ा को 6-3, 6-0 से, हरनूर कौर सिद्धू ने जाह्नवी शर्मा को 6-3, 6-1 से, आरुषि महेंद्र रावल ने प्रांजलि प्रजापति को 6-1, 6-1 से और अदिति रावल ने समायरा मलिक को 6-3, 6-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश में किया।