पुलिस ने किया मोस्ट वांटेड बदमाशों को किया गिरफ्तार…

द ब्लाट न्यूज़ । जिला पुलिस ने वर्ष 2022 में अब तक इनामी बदमाश, पीओ तथा बेल जंपर सहित 945 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे, जिसके तहत फरीदाबाद की सभी क्राइम ब्रांच, थाना पुलिस तथा पीओ स्टाफ ने बेहतरीन कार्य करते हुए इन जनवरी 2022 से अब तक 945 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए इन 945 अपराधियों में 412 पीओ, 512 बेल जंपर तथा 21 मोस्ट वांटेड शामिल हैं। इन 21 मोस्ट वांटेड की लिस्ट में 50 हजार के 2 इनामी बदमाश सज्जन उर्फ गोलू व विकास उर्फ म्हाले, 25 हजार के 3 इनामी बदमाश नितिन, विशाल व शोएब तथा 10 हजार के 6 इनामी बदमाश कुमोद, कोशिंदर, दिनेश, नरेश, सुकेश व नफीस उर्फ कपला तथा 5 हजार के 10 इनामी बदमाश मनोज उर्फ जीरो, प्रीतम, निशु, मंटू, विकास, बबलू, अशोक, अजय, यादराम तथा राकेश का नाम शामिल है। क्राइम ब्रांच 30 ने अपराधियों को पकडऩे में सबसे बेहतरीन कार्य करते हुए 9 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा सेक्टर 17 ने 7, डीएलएफ ने 2, सेंट्रल, बॉर्डर तथा पीओ स्टाफ ने 1-1 मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास करती रही है और आगे भी इसी प्रकार अपराधियों पर शिकंजा कसकर अपराधों पर नकेल कसती रहेगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ में आमजन का अहम योगदान रहता है।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …