कृषि से जुड़े कार्यों में ज्यादा से ज्यादा ऋण दें की बात…

द ब्लाट न्यूज़ । मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में बैंकों की 52वीं जिला स्तरीय समीक्षा सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि सभी बैंक कृषि से जुडे कार्यों व सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा बैंक ऋण उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक विवेक कुमार, नाबार्ड के क्लस्टर हैड विनय त्रिपाठी, आरबीआई के एजीएम संजीव सिंह सहित समस्त बैंक शाखा प्रबंधक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बैंको के कार्यकाज पर संतुष्टि जताई। साथ ही उन्होने सरकारी बैंको को अपनी कार्यशैली मे सुधार लाने एवं प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र एवं कृषि क्षेत्र में और अधिक ऋण स्वीकृत करने पर बल दिया। उन्होंने सभी शाखा प्रबंधको को अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो को जल्द से जल्द ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनयूएलएम, एनआरएलएम एवं एचएससीएफडीसी के ऋण की स्वीकृति दस दिनो में करनी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नाबार्ड द्वारा कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के कार्यक्रमों को बैंको के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए।

नाबार्ड के क्लस्टर हेड विनय त्रिपाठी ने भारत सरकार के द्वारा किसानों को कृषि अवसंरचना कोष के माध्यम से कृषि से संबंधित परियोजनाओं पर ब्याज में छूट एवं क्रेडिट गारंटी दिए जाने, संयुक्त देयता समूह द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं, कामगारों आदि को लोन दिए जाने, भारत सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण भंडारण योजना आदि के बारे में जानकारी देते हुए बैंक अधिकारियों से आवहान किया कि वे लोगों को प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत विशेष रूप से कृषि से संबंधित कार्यों के लिए ज्यादा से ज्यादा ऋण उपलब्ध करवाने का प्रयास करें। क्लस्टर हेड ने संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2023-24 के बारे में बैंको तथा उपस्थित अधिकारियों से सुझाव देने की अपील की।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …