-डीसीपी एनआईटी ने स्त्रीलिंक प्रोग्राम के तहत आयोजित कार्यक्रम में लिया हिस्सा
द ब्लाट न्यूज़ । डीसीपी एनआईटी नीतीश कुमार अग्रवाल ने कहा है कि महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना हम सबकी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों को फरीदाबाद पुलिस गंभीरता से लेती है और उनके तुरंत निराकरण के लिए प्रयासरत है और आम लोगों को भी इस कार्य में पुलिस की भागेदारी निभानी चाहिए। डीसीपी एनआईटी मंगलवार को डबुआ कॉलोनी स्थित भोजपुरी धर्मशाला में स्वयंसेवी संस्था ब्रेकथ्रू द्वारा स्त्रीलिंक प्रोग्राम के अंतर्गत यूथ चौपाल कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में उन्होंने ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा तैयार की गई सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार 50 प्रतिशत सडक़ों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से महिलाएं शाम के बाद इन एरिया में जाने से परहेज करती है क्योंकि वहां पर कुछ उन्हें लडक़ों द्वारा छेड़छाड़ का डर बना रहता है। ऐसे स्थानों पर पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि उनकी मौजूदगी में अपराधिक प्रकार के व्यक्ति किसी भी अपराध को अंजाम न दे सकें। इसके साथ ही शहर में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है जिससे किसी भी प्रकार का अपराध घटित होने पर दोषियों की पहचान की जा सके और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाकर पीडि़त को न्याय दिलवाया जा सके।
इस रिपोर्ट के अनुसार कुछ लड़कियां घर से स्कूल व काम पर जाने में सुरक्षित महसूस नहीं करती क्योंकि स्कूल, कॉलेज या कार्यालय के रास्ते में उन्हें लडक़ों द्वारा उत्पीडऩ का सामना करना पड़ता है जहां कुछ युवक उनका पीछा करते हैं और उन पर भद्दे कमेंट पास करते हैं। इसी वजह से महिलाएं अपने आने जाने के रास्ते बदल कर दूसरे रास्ते से जाना पसंद करती हैं। पुलिस उपायुक्त नीतीश अग्रवाल ने रिपोर्ट में दर्शाई गई समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाते हुए कहा कि फरीदाबाद पुलिस महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने का लगातार प्रयास कर रही है।
इस कार्यक्रम में डीसीपी नितीश अग्रवाल के साथ एसीपी सुखबीर, थाना डबुआ प्रभारी श्री भगवान, कम्युनिटी पुलिसिंग इंचार्ज इंस्पेक्टर सविता सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। ब्रेकथ्रू ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से प्रोग्राम की वरिष्ठ समन्वयक कृतिका कपिल, असिस्टेंट मैनेजर फरमान, पार्षद महावीर बढ़ाना, आरडब्लूए मेंबर राकेश खटाना सहित गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में मौजूद रहे।