मुंबई के कुर्ला इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे से मिले 19 शव

द ब्लाट न्यूज़ । मुंबई के कुर्ला इलाके के नाइकनगर में बीती रात शिवसृष्टि नामक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गई। कुल 13 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 9 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। चार लोगों का इलाज सायन तथा राजावाड़ी अस्पताल में जारी है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना में मृतकों के परिवार वालों तथा घायलों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद तथा घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज कराने की घोषणा की है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर फायर ब्रिगेड के जवान स्वान टीम के सहयोग से मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं और यहां मलबा हटाने का काम जारी है।

सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को करीब 12 बजे कुर्ला में नाइक नगर सोसाइटी की पुरानी खतरनाक इमारत अचानक गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तथा फायर ब्रिगेड के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव तथा राहत कार्य शुरू कर दिया था। आज सुबह तक इस घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं थी लेकिन मलबा हटाने के दौरान 19 लोगों के शव मौके से बरामद हुए हैं। इन सभी के शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे तथा नगर विकास मंत्री सुभाष देसाई ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया। सुभाष देसाई ने कहा कि यह इमारत 49 साल पुरानी थी और खतरनाक स्थिति में थी। इमारत को बीएमसी ने जर्जर घोषित कर खाली करने का आदेश दिया था, इसके बावजूद कुछ परिवार यहां रह रहे थे। सुभाष देसाई ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाने की है। आस पास की इमारतों को खाली करवा दिया गया है। सरकार इस दुर्घटना में पीड़ित परिवारों को हर तरह की मदद मुहैया करवाएगी और उनके पुनर्वास का भी प्रयास करेगी।

 

Check Also

त्रिनेत्र एम्बैसडर प्रोग्राम के तहत कानपुर के 139 चौराहों पर लगे 500 से अधिक कैमरे

Kanpur, ब्यूरो। अपराध पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा शहर के …