द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल खुद को टॉप मार्शल आर्टिस्ट मानते हैं। विद्युत जामवाल फिल्मों में काफी धमाकेदार एक्शन सीन करते नजर आते हैं। दमदार एक्शन सीन के चलते कई बार उनकी तुलना ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और आदित्य राय कपूर से की जाती है।विद्युत जामवाल ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह दुनिया के टॉप मार्शल आर्टिस्ट हैं। विद्युत जामवाल ने कहा, “ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और आदित्य राय कपूर बहुत अच्छे एक्शन स्टार हैं लेकिन मैं दुनिया का टॉप मार्शल आर्टिस्ट हूँ। मैं हमेशा मेहनत करता हूं, चाहे मैं सो रहा हूं, जाग रहा हूं। मैं अपने स्तर पर काम करते रहता हूं। कई बार लोग मेरी तुलना जैकी चैन से भी करते हैं। इसके चलते मुझे लगातार कड़ी मेहनत करते रहना पड़ता हैं।” विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर टू: अग्नि परीक्षा का प्रमोशन कर रहे हैं। यह फिल्म खुदा हाफिज की सीक्वल है। इस फिल्म में शिवालेखा ओबेरॉय की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 08 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।