लाहिड़ी ने इवन पार 70 का कार्ड खेला, संयुक्त 69वें स्थान पर

द ब्लाट न्यूज़ । भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां ट्रैवलर्स चैम्पियनशिप के पहले दौर में इवन पार 70 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 69वें स्थान पर चल रहे हैं। लाहिड़ी को अगर कट हासिल करने की उम्मीद बनाये रखनी है तो उन्हें दूसरे दौर में कोई गलती नहीं करनी होगी। वहीं फॉर्म में चल रहे रोरी मैकलरॉय ने बोगी फ्री आठ अंडर 62 का कार्ड खेलकर जेटी पोस्टन के साथ संयुक्त बढ़त बनायी हुई है।

 

 

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …