द ब्लाट न्यूज़ । आज रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ‘शमशेरा’ का टीजर रिलीज हो गया। दो दिन बाद ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर से ठीक दो दिन पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। बता दें फिल्म निर्देशक करण मल्होत्रा की इस फिल्म का ट्रेलर 24 जून को लांच किया जाएगा। टीजर में बीहड़ और रेतीला इलाका नजर आ रहा है। अभिनेता रणबीर कपूर डाकुओं की टोली के साथ घुड़सवारी करते नजर आ रहे है। टीजर देखकर लग रहा है कि यह एक शानदार फिल्म होगी।
शमशेरा के टीजर में बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त का रोल काफी खौफनाक लग रहा है। उनकी कदमों की चाप के साथ बैकग्राउंड में आवाज सुनाई देती है, ‘सांसों में तूफानों का डेरा, निगाहें जैसे चील का पहरा, कोई न रोक पाएगा इसे, जब उठे यह बनके सवेरा, ‘कर्म से डकैत धर्म से आजाद’। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म ‘शमशेरा’ की कहानी में कुछ-कुछ पुरानी फिल्मों की झलक है। इसमें रणबीर कपूर उत्तर भारत के एक ऐसे बागी के किरदार में दिखाई देने वाले हैं, जो गरीबों की मदद करने के लिए अमीरों को लूटता है। फिलहाल इसमें सबसे जरूरी सेगमेंट यह भी है कि ‘शमशेरा’ अंग्रेजों की फौज का सामना करता है। फिल्म में आजादी से पहले की इस कहानी को दर्शाया जाएगा।
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज रही है। बता दें इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘शमशेरा’ एक मेगा बजट फिल्म है और इससे अभिनेता सहित मेकर्स को भी काफी उम्मीदे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘शमशेरा’ के राइट्स ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं, ऐसे में यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद अमेजन प्राइम पर देखी जा सकेगी। देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों और मेकर्स की उम्मीदों पर यह फिल्म कितनी खरी उतरती है।