एस्सार पावर हजीरा का शुद्ध लाभ 113 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली । एस्सार पावर की इकाई एस्सार पावर हजीरा ने गुरुवार को बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान उसका शुद्ध लाभ 113 प्रतिशत बढ़कर 128.63 करोड़ रुपये रहा।

एस्सार पावर हजीरा द्वारा जारी बयान के अनुसार उसने वित्त वर्ष 2019-20 में 60.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बीते वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय 427.19 करोड़ रुपये रही, जो 2019-20 में 419.52 करोड़ रुपये थी।

एस्सार पावर लिमिटेड ने सीईओ कुश एस ने कहा कि एस्सार पावर हजीरा ने लगातार स्थिर वृद्धि दर्ज की है और वर्ष के दौरान संयंत्र की उपलब्धता 94 प्रतिशत बनाए रखी है।

Check Also

श्राद्ध की शुरुआत होते ही सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में भी आई गिरावट

नई दिल्ली । श्राद्ध की शुरुआत होते ही घरेलू सर्राफा बाजार में आज गिरावट का …