आरआईएल बोर्ड में शामिल हो सकते हैं यासिर अल रुमायन

नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की आज हो रही एनुअल जनरल मीटिंग में सऊदी अरामको के चेयरमैन यासिर अल रुमायन को आरआईएल के बोर्ड में शामिल करने का ऐलान किया जा सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और सऊदी अरामको के बीच हुई 15 अरब डॉलर की डील की पूर्व शर्तों में एक शर्त यासिर अल रुमायन को आरआईएल बोर्ड में शामिल करने की भी है। यासिर अल रुमायन सऊदी अरामको के चेयरमैन होने के साथ ही किंगडम वेल्थ फंड पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के गवर्नर भी हैं। जानकारों का कहना है कि यासिर अल रुमायन को ओ-2-सी कारोबार के लिए बनाई गई आरआईएल की सब्सिडियरी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में भी शामिल किया जा सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओ-2-सी कारोबार के लिए बनाई कंपनी में सऊदी अरामको 20 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदना चाहता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2019 में अपने ओ-2-सी कारोबार की लागत करीब 75 अरब डॉलर होने की बात कही थी। इसी आधार पर सऊदी अरामको की ओर से 15 अरब डॉलर के निवेश की पेशकश की गई है। जानकारों के मुताबिक सऊदी अरामको के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज की ये डील पिछले साल ही होने वाली थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका था। पिछले साल जुलाई के महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के 43वें एजीएम में मुकेश अंबानी ने खुद बताया था कि कोरोना संकट के कारण ये डील संभव नहीं हो सकी थी।

Check Also

हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार,

मुंबई । भारत के मुख्य शेयर बाजार में शुरुआत अच्छी रही। सोमवार को भारतीय बेंचमार्क …

03:23