द ब्लाट न्यूज़ । मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में गुरुवार रात एक जर्जर मकान भर-भराकर जमींदोज हो गया। हादसे के समय मकान में एक परिवार के चार सदस्य मौजूद थे। सभी मलबे के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। बाद में लोग राहत और बचाव में जुट गए।
सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल विभाग की नौ गाड़ियों को मौके पर बुला लिया गया। तुरंत मलबा हटाकर एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चों को निकलकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां साढ़े तीन साल के मासूम को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त अमजद के रूप में हुई है। घायल जहीर (52), उसकी बेटी आरिफा (8) और डेढ़ साल की जरीना का अस्पताल में इलाज जारी है। खबर लिखे जाने तक मौके से मलबा हटाने का काम जारी था। पुलिस व पुलिस व दमकल विभाग के अलावा नगर निगम व दूसरी टीमों को भी बुला लिया गया। मलबे में किसी और के दबे होने की कम ही संभावना जताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक पहाड़गंज इलाके में विवेक होटल के नजदीक करीब 100 वर्ष से पुराना खन्ना सिनेमा हॉल था। कई दशकों से सिनेमा हॉल तो बंद था। करीब 300 गज के सिनेमा हॉल की जर्जर इमारत में जहीर अपने परिवार के साथ रह रहा था। जहीर प्राइवेट नौकरी करता है। गुरुवार रात को उसकी पत्नी किसी काम से बाहर निकली थी। घर में जहीर के अलावा उसके तीन बच्चे आरिफा, अमजद और जरीना मौजूद थे। अचानक रात करीब 8.40 बजे मकान भर-भराकर गिर गया। तेज आवाज हुई तो आसपास लोग मदद को भागे। बचाव दल को सूचना देने के बाद स्थानीय लोग खुद ही मलबा हटाकर घायलों को निकालने में जुट गए। बाद में बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया। बचाव दल ने मलबे से जहीर व उसके तीनों बच्चों अमजद, जरीना और आरिफा को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया, जहां अमजद को मृत घोषित कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना था कि सिनेमा हॉल की इमारत काफी जर्जर थी। लोगों के समझाने के बाद भी परिवार यहां रहना नहीं छोड़ रहा था।
मौके पर पहुंची जहीर की पत्नी बेटे को खून से लथपथ देख हुई बेहोश
मकान गिरने के कुछ ही देर बाद जहीर की पत्नी मौके पर पहुंची। मकान को गिरा देखकर उसके होश उड़ गए। वह बदहवास अपने परिवार को मलबे से ढूंढने लगी। इस बीच बचाव दल भी वहां पहुंच गया। मलबे में जब उसने अपने बेटे अमजद को खून से लथपथ देखा तो उसने होश खो दिए। वह बेहोश हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसकी पत्नी को होश में लाया। बाद में मलबे से बाकी घायलों को निकालकर कलावती और लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचाया गया। पहाड़गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।