द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड के माचो हीरो संजय दत्त ने मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्राफ के साथ अपनी आने वाली एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अहमद खान ने एक एक्शन फिल्म के लिए जी स्टूडियो के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ लीड रोल में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन विवेक सिंह चौहान करेंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गयी है। फिल्म की शूटिंग मुंबई स्टूडियो सहित कई लोकेशन पर की जाएगी। संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस फिल्म की शूटिंग के लेकर अपडेट दी है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ के साथ दिखाई दे रहे है। लेकिन इस तस्वीर में सनी देओल नजर नहीं आ रहे है, जिस पर संजय ने कहा, ‘पाजी कहां है आप’।