एक औद्योगिक भूखंड के लिए 20 दावेदार

द ब्लाट न्यूज़ । जेवर एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने के साथ ही औद्योगिक भूखंडों की मांग तेजी से बढ़ी है। यमुना प्राधिकरण ने छह भूखंडों की योजना निकाली थी। इसके लिए 121 आवेदन आए हैं। अब आए हुए आवेदनों की जांच के बाद योजना की नीलामी की जाएगी। इस बार ये भूखंड नीलामी प्रक्रिया के जरिए मिलेंगे।

यमुना प्राधिकरण ने 23 मई को 6 औद्योगिक भूखंड की योजना निकाली थी। इसमें 7050 वर्गमीटर के एक भूखंड के लिए 31, दस हजार वर्गमीटर के एक भूखंड के लिए 29, 12 हजार वर्गमीटर के एक भूखंड के लिए 27 व 20 हजार वर्गमीटर के तीन भूखंड के लिए 34 आवेदन मिले हैं। आवेदन की अंतिम तिथि बुधवार थी। यमुना प्राधिकरण ने औद्योगिक भूखंडों का आवंटन नीलामी के जरिए करने का फैसला लिया है। यह पहली योजना होगी, जिसमें भूखंड नीलामी के जरिए आवंटित किए जाएंगे।

योजना में आने वाले आवेदनों की जांच के लिए यमुना प्राधिकरण ने एक समिति का गठन किया है। प्राधिकरण की समिति तय पैरामीटर की जांच करेगी। इसमें तहत आवेदन कंपनियों की वित्तीय स्थिति, जमीन की कीमत, मशीनरी में निवेश, रोजगार सृजन, एफडीआई, आदि कज जांच की जाएगी। इन पैरामीटर के लिए 85 अंक तय किये गए हैं। 51 अंक मिलने पर ही ई नीलामी में शामिल होने का मौका मिलेगा। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि 23 जून को भूखंडों की नीलामी होगी। चार हजार वर्गमीटर से बड़े भूखंडों के आवंटन में पूर्व में साक्षात्कार की व्यवस्था थी। अब इसे खत्म कर नीलामी के जरिये आवंटन होगा।

Check Also

त्रिनेत्र एम्बैसडर प्रोग्राम के तहत कानपुर के 139 चौराहों पर लगे 500 से अधिक कैमरे

Kanpur, ब्यूरो। अपराध पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा शहर के …