सड़क पर बने गढ्ढो की फोटो भेजो मनपा भरेगी गढ्ढे…

-मनपा इंजीनियरों सहित मोनो मेट्रो एव विभिन्न प्राधिकरणों के भी जारी नंबर किए

द ब्लाट न्यूज़ । मानसून के समय सड़को की खस्ता हाल को लेकर मुंबई मनपा को बड़ी छीछालेदर होती है। मनपा प्रशासन गढ्ढो की शिकायतों से निपटने के लिए मनपा के इंजीनियरों सहित मुंबई में विभिन्न प्राधिकरणों के अधिकारियो का मोबाईल नंबर घोषित किए है। मुंबई वासियो से मनपा प्रशासन ने अपील की है कि उनके परिसर में सड़को पर गढ्ढे दिखाई दे तो इन नंबरों पर फोटो निकाल कर शिकायत करे। मनपा प्रशासन ने सभी अधकारियों का मोबाईल नंबर जारी कर व्हॉटसअप बर पर शिकायत करे।

मनपा प्रशासन मनपा इंजीनियरों सहित मोनो मेट्रो एव एमएमआरडीए और पी डब्लू डी अधिकारियो सहित मुंबई में जिन प्राधाकिरणो की जमीन पर सड़क है उन सभी विभागों के अधिकारियो का नंबर जारी कर बारिश के समय सड़को पर बनने वाले गढ्ढो की शिकायत करने की अपील की है। मनपा ने दावा किया है की शिकायत के चौबीस घंटे के भीतर गढ्ढो को भरा जायेगा। समय रहते गढ्ढे नहीं भरे गए तो जिस प्राधिकरण की सड़क होगी उनकेअधिअक्रियो पर कार्रवाई होगी। मनपा प्रशासन हर साल मानसून के दौरान होने वाली खुद की छीछालेदर से बचने के लिए सभी प्राधिकरण का नंबर दिया है।

मनपा प्रशसन अभी तक लोगों की शिकायत करने के लिएआन लाइन एमसीजीएम पर चौबीस घंटे शिकायत कर सकते है। शहर में 2000 किमी से अधिक सड़कों का नेटवर्क है जिस पर विभिन्न प्राधिकरण का काम चल रहा है। मानसून के दौरान सड़को पर गढ्ढे बनने से हर साल मनपा को सुनना पड़ता है। वर्तमान में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ईस्टर्न हाइवे पर मेट्रो -7, लिंक रोड पर मेट्रो -2 ए और मेट्रो 3 पर भी काम चल रहा है, जिसे अंडरग्राउंड मेट्रो एक काम चल रहा है। इन स्थानों पर गढ्ढे पर भरने की जिम्मेदारी अब इन प्राधिकरणों पर गढ्ढे भरने की इनकी जिम्मेदारी होगी। मुंबई में विभिन्न प्राधिकरणों के लगभग 300 काम चल रहे है। इन कार्य स्थलों के सडको पर अब गढ्ढे पड़े तो उन्हें भरने की जिम्मेदारी प्राधिकरण की होगी। मनपा ने वार्ड स्तर के मनपा इंजीनियरों सहित अन्य प्राधिकरणों के मोबाईल नम्बर जारी कर उन नंबरो पर सड़को बने गढ्ढे की शिकायत करने की अपील की है।

मनपा इंजीनियरों के वार्ड स्तर पर के नंबर
अनुक्रमांक। वार्ड। व्हाट्सअप नंबर
1 ए वार्ड – 8879657698
2 बी वार्ड – 8879657724,
3 सी वार्ड – 8879657704
4 डी वार्ड – 8879657694
5 ई वार्ड – 8879657712
6 एफ/एस वार्ड – 8879657678
7 एफ/एन वार्ड – 8879657717
8 जी/एस वार्ड – 8879657693
9 जी/एन वार्ड – 8879657758, 8879657683
10 एच/ई वार्ड – 8879657671
11 एच/वेस्ट वार्ड – 8879657633
12 के/पूर्व वार्ड – 8879657651
13 के/पश्चिम वार्ड – 8879657649
14 पी/साऊथ वार्ड – 8879657661
15 पी/नार्थ वार्ड – 8879657654
16 आर/साऊथ वार्ड – 8879657656
17 आर/नार्थ वार्ड – 8879657636
18 आर/साऊथ वार्ड – 8879657634
19 एल वार्ड – 8879657622, 8879657610
20 एम/पूर्व वार्ड – 8879657615, 8879657612
21 एम/वेस्ट वार्ड – 8879657608
22 एन वार्ड – 8879657617, 8879657605
23 एस वार्ड – 8879657603, 8879657611
24 टी वार्ड – 8879657609

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …