केके का गाना धूप पानी बहने दे रिलीज, भावुक हुए फैंस दे रहे श्रद्धाजंलि

द ब्लाट न्यूज़ । हाल ही में इस दुनिया को असमय अलविदा कह गए सिंगर केके का नया और आखिरी गाना रिलीज हुआ है, जिसे सुनकर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। केके का यह गाना फिल्म शेरदिल से है, जिसके बोल हैं-धूप पानी बहने दे। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। फैंस जहां उनके इस गाने को पसंद कर रहे हैं वहीं उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बीती 30 मई को कोलकाता के गुरुदास कॉलेज में लाइव परफॉर्म के दौरान फेमस सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ केके की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद दिल का दौरा पड़ने से केके की मौत हो गई थी। केके जैसे लीजेंड का यूं असमय चले जाना संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनकी जिंदादिल आवाज हमेशा हमारे बीच उनके होने का अहसास करवाती रहेगी।

 

 

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …