एसबीआई के खराब पड़े एटीएम से ग्राहको को हो रही परेशानी

भोगनीपुर,कानपुर देहात,संवाददाता। भारतीय स्टेट बैंक का देवीपुर चौराहे में लगा एटीएम 1 तारीख से बंद पड़ा है जिससे सैकड़ों की संख्या में ग्राहक परेशान हो रहे हैं ज्ञात हो कि भारतीय स्टेट बैंक में सीधे बैंक लेन-देन पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह एटीएम की सुविधा दी है l लेकिन देवीपुर चौराहा स्थित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम गत 1 तारीख से बंद पड़ा है वहां पर तैनात कर्मचारी ड्यूटी ही नहीं आते और बैंक कर्मचारी आते भी हैं वह भी एटीएम नहीं खोलते कभी-कभी अगर एटीएम खुल भी जाए तो उसमें पैसा नहीं रहता ग्राहक इधर-उधर मारे फिरते हैं पुखराया अकबरपुर के बीच में केवल देवीपुर ही एक ऐसी जगह है जहां पर एटीएम की सुविधा है एटीएम बंद होने व उसमें पैसा ना होने के कारण हजारों की संख्या में ग्राहक परेशान घूम रहे हैं कई बार प्रधानों वाह जनता ने भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों की शिकायत दी कि लेकिन एटीएम अभी तक नहीं छुपाया है और ना ही उसमें समय पर पैसे डाले जाते हैं इससे ग्राहक परेशान घूम रहा है ग्राहकों ने रीजनल मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक माल रोड कानपुर से मांग की है कि जयदीप रोड चौराहे लगे एटीएम की दुर्दशा की करवाई जाए l

Check Also

मीरजापुर से महाकुंभ के लिए 37 बसें, 300 अतिरिक्त बसों का आवागमन

मीरजापुर । प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मीरजापुर डिपो की …