द ब्लाट न्यूज़ । गदपुरी टोल प्लाजा के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जमीन का अधिग्रहण करेगा। अधिग्रहण के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू होगी। ग्रामीणों के मुताबिक टोल प्लाजा बनाने के लिए न तो कोई जमीन अधिग्रहण किया गया और न ही पंचायत की अनुमति ली गई। यह टोल प्लाजा गैरकानूनी तरीके से बना दिया गया था। गदपुरी टोल प्लाजा के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में भी अर्जी डाली गई है, जिनकी सुनवाई जारी है। इस टोल प्लाजा के खिलाफ ग्रामीणों का धरना 12वें दिन भी जारी रहा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी धीरज सिंह के मुताबिक उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर टोल प्लाजा के लिए गांव गदपुरी स्थित आरोही स्कूल की तरफ जमीन का अधिग्रहण किया था। मगर स्कूल में छात्र-छात्राओं को आवागमन में होने वाली परेशानी को देखते हुए उन्होंने सामने वाली दिशा में टोल प्लाजा की इमारत को बनाया था। इसके लिए अब उनके द्वारा जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसकी पैमाइश कर मापा जाएगा कि कितनी जमीन टोल प्लाजा के लिए आवश्यकता है। इसके बाद जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
इस टोल प्लाजा के विरोध में धरने पर बैठे पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा का कहना है कि यह जमीन गदपुरी ग्राम पंचायत की है। बिना जमीन का अधिग्रहण और अनुमति लिए इस टोल प्लाजा को बना दिया गया। अवैध निर्माण कर टोल प्लाजा स्थापित कर दिया गया। इस अवैध निर्माण को तुरंत तोड़ा जाए। गदपुरी ग्राम पंचायत की जमीन का अधिग्रहण करने का विरोध किया जाएगा। यह टोल प्लाजा किसी भी कीमत पर नहीं लगने दिया जाएगा।
एसडीएम कोर्ट में पहुंचा था मामला: टोल प्लाजा हटाओ संघर्ष समिति के संयोजक रतन सिंह सौरोत के मुताबिक टोल कंपनी द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कर बनाए गए टोल प्लाजा का मुद्दा एसडीएम कोर्ट में भी चल रहा है। बीडीपीओ ने इस अवैध निर्माण को हटाने के लिए सुरक्षा बल भी मांगा हुआ है। एसडीएम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई आगामी नौ जून को है। यह बेहद ही हास्यास्पद है कि पहले निर्माण कर लिया गया और अब इस जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। प्रशासन इस निर्माण को जल्द से जल्द हटाए। शनिवार को होगी बैठक: गदपुरी टोल प्लाजा के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीणों और टोल प्लाजा व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच शनिवार को बैठक का आयोजन होगा। इससे पहले भी बीती 28 मई को धरनारत लोगों और अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन हुआ था। मगर यह बातचीत बेनतीजा रही थी।